नोएडा सेक्टर-30 स्थित कोठी में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या कर पति बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया था। हत्याकांड की जांच में जुटी नोएडा पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी के अपने घर के अंदर बने एक स्टोर रूम में छुपे होने की बात कही जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि कारोबारी पति ने पहले बेडरूम में महिला वकील से मारपीट की और उसके बाद तकिये से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शव को बाथरूम में छोड़कर बाहर से ताला लगाकर भाग गया था। आरोपी के पास पासपोर्ट था, ऐसे में उसके विदेश भागने की भी आशंका जाहिर की जा रही थी। हत्या के कारणों को लेकर नोएडा पुलिस सोमवार दोपहर को प्रेस वार्ता कर मामले से जुड़ी जानकारी देगी।
सेक्टर-30 में रहने वाली सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील रेणु सिन्हा का शव बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला था। मृतका के भाई ने जीजा पर हत्या का शक जाहिर करते हुए सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया था। घटना के बाद से मृतका का पति फरार था, जिसे सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला वकील की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। इस दौरान डीसीपी हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने खुद मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 61 वर्षीय रेणु सिन्हा सेक्टर 30 के डी ब्लॉक स्थित कोठी में पति नितिन नाथ सिन्हा संग रहती थीं। उनका बेटा अमेरिका में नौकरी कर रहा है और साल में एक से दो बार ही नोएडा आता है। रेणु के भाई ने रविवार को कई बार बहन को कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेणु के घर पहुंच गया। घर में ताला लगा हुआ था और लाइट जल रही थी। किसी अनहोनी की आशंका में भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद जब घर का ताला तोड़ा गया तो रेणु का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था। इसका पूरा वीडियो भी पुलिस की टीम ने बनाया। शरीर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। रेणु के भाई का आरोप है कि उनका जीजा नितिन उनकी बहन को प्रताड़ित करता था, उसे शक है कि उसके जीजा ने ही उसकी बहन की हत्या कर दी है। इस दौरान फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की टीम तथा एलआईयू मामले की छानबीन में जुट गई।
पति से रहती थी अनबन
पड़ोसियों ने बताया कि रेणु की अपने पति से अनबन रहती थी। कई बार दोनों में लड़ाई भी हो चुकी थी। रेणु के बेटे की भी अपने पिता से नहीं बनती थी। वह नोएडा आने पर भी पिता से बात नहीं करता था। आशंका है कि इसी के चलते पति ने रेणु की हत्या कर दी और फरार हो गया। शव एक से दो दिन पुराना होने की बात कही जा रही है। हालांकि, असल स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। पुलिस हत्या के कारणों की भी जांच कर रही है। मृतका के भाई का कहना है कि उसने जब जीजा को कॉल की तो उसने खुद को लोधी रोड पर होने की बात कही। इसके बाद से मृतका के पति का नंबर बंद आ रहा था। अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीमों ने दबिश देनी शुरू कर दी थी। मोबाइल नंबर के आधार पर पति की तलाश जारी थी।
कैंसर से पीड़ित थी महिला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला कैंसर से पीड़ित थी। लंबे समय से उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक माह पहले ही महिला के कैंसर से ठीक होने की बात कही जा रही है। बीमारी की वजह से भी पति अक्सर रेणु से लड़ाई करता था। आसपास के लोगों का कहना है नितिन पड़ोसियों से भी कम ही बात करता था। बीते दो दिनों से किसी ने पति को नहीं देखा था।