ललितपुर। सांस्कृतिक साहित्यिक आयोजन समिति आजादपुरा की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया। बैठक में बताया गया कि यह भव्य आयोजन आजादपुरा स्थित भरतपुरा हाऊस के सामने स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित किया जायेगा। कवि सम्मेलन की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक अखिलेश शांडिल्य ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता बाबू गन्धर्व सिंह लोधी द्वारा की जायेगी, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ईओ नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा और क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय होंगे। इसके अलावा कवि सम्मेलन में मंच संचालन शायर/गीतकार सन्तोष सागर विदिशा करेंगे। कवि सम्मेलन में ओज कवि अनिल मिश्रा तेजस्व, बामौर से हास्य व्यंग्य सम्राट हरनाथ सिंह चौहान, भोपाल से गजल व गीत नीतेश नैश, सिवनी से गीतकार विनोद सनौडिया अंजान, ललितपुर से हास्य व्यंग्य कवि महेश मास्साब, ललितपुर से पंकज अंगार, आष्टा से गीतकार महेन्द्र माथुरे व कवियत्री श्रीमती मंजू कटारे शामिल होंगी। सम्मेलन में विशिष्ट सहयोगी के रूप में राजेश लिटौरिया, अरूण गोस्वामी, आत्माराम रिछारिया, डा.एम.पी.वर्मा, अनेक सिंह राजपूत, अनुराग गोस्वामी, श्रीकृष्ण पटैरिया, डा.शैलेन्द्र अगरिया, आशीष मिश्रा, पुनीत पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह अनौरा, अखिलेश गोस्वामी, आलोक चतुर्वेदी, अरविन्द राजपूत, विपिन निरंजन, विनोद मिश्रा, सत्यनारायण शुक्ला, मनोज झां, कल्याण सिंह राजावत, अमित पाराशर (न.पा.), विनय रिछारिया, देवेन्द्र जैन, प्रदीप चतुर्वेदी, अभिलेष पाण्डेय, त्रिलोकी पटैरिया आदि हैं। यह जानकारी पत्रकार आलोक कुमार चतुर्वेदी ने दी है।