डांडिया उत्सव के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्री अग्रवाल संघ की ओर से धनतेरस दीपावली मेले का आयोजन होने जा रहा है। गुरुवार को प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर पर संघ के पदाधिकारियों ने मेले के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जयपुर हाउस के श्रीराम पार्क में 28 अक्टूबर को सभी के लिए निःशुल्क धनतेरस दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंच पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, डांडिया उत्सव, करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता व लक्की ड्रा का आयोजन किया जा रहा है।
महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि मेले में भारतीय संस्कृति के विभिन्न अंगों को प्रदर्शित करते हुए महाराष्ट्र से लेकर पंजाब तक के व्यंजनों का स्वाद, 20 तरह की मसाला चाय, गोबर से बने लक्ष्मी गणेश जी, खुशबूदार मोमबत्ती, सोलर उत्पाद व महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध होंगे। इस इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, शशिकांत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजीव गोयल, सुनील मित्तल, संतोष अग्रवाल, मोहनलाल गर्ग, संजीव अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।