ब्यूरो चीफ राजकुमार महोबा आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवासीय विद्यालय महोबा में विद्यालय परिवार द्वारा दीपावली और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानमंत्री बहन नव्या सिंह ने संचालन करते हुए विद्यालय के छात्र भैयाओं को मंच पर आमंत्रित किया जिसमें भैयाओं ने दीपावली के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये साथ-साथ दीपावली का पंचमहोत्सव मनाने के लिए कई तरह के आयोजन किए . इनमें से कुछ आयोजन ये रहे:
सरस्वती मां की वंदना और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, और सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र के सामने सामूहिक दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करना, मुख्य वक्ता विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी द्वारा दीपावली के महत्व को बताना । प्रधानमन्त्री बहिन द्वारा भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतिबिंब स्थापित करने के लिए गीत गाना ।
प्रधानाचार्य द्वारा भारतीय संस्कृति को विश्व में बेजोड़ बताना और संस्कृति से प्राप्त सुसंस्कारों को ग्रहण करने का आह्वान करना प्रकृति की गोद में बैठ कर छात्र और आचार्यों द्वारा दीप प्रज्वलन करना और उनकी रक्षा के लिए शपथ लेना आदि शामिल रहा। विद्यालय के संगीताचार्य पंडित जगप्रसाद तिवारी ने ऐतिहासिक कारण बताते हुए दीपावली के पौराणिक महत्व को बताया। गणित प्रवक्ता आदित्य मिश्रा जी ने भारत में मनाए जाने वाले त्योहारों पर चर्चा करते हुए उसके महत्व को बताया। हिन्दी प्रवक्ता अरुण कुमार श्री माली ने दीपावली के मनाने का कारण बताते हुए भगवान राम के आगमन, पांडवों के आगमन , सिंधु सभ्यता में दीपावली मनाए जाने, विक्रमादित्य के आसीन होने, महावीर स्वामी के निर्वाण प्राप्त करने, हिरण्यकश्यप के विष्णु भगवान के संहार और समुद्र मंथन में लक्ष्मी और धनवंतरी के जन्म लेने के भिन्न भिन्न कारणों पर दीपावली मनाए जाने की चर्चा की। साथ साथ विद्यालय में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोग पर निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र भैयाओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी ने पुरस्कृत किया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में अनुज चौरसिया और अभिषेक यादव ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः भैया विशेष त्रिवेदी और अक्षत सिंह ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के आंग्ल भाषा प्रवक्ता गिरीश सक्सेना जी ने अपने भाषण में बच्चों को त्योहारों से सीख लेने और उसे अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी ने विद्यालय परिवार को दीपावली पावन पर्व को बिना पटाखे छुड़ाएं वृक्ष लगाकर एक नए तरीके से दीपावली उत्सव मनाने की बात कहते हुए सभी उपस्थित जनों को एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।