एसडीएम के आश्वासन पर खुला जाम।
ब्यूरो बांदा
पैलानी- जनपद बांदा के पैलानी क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने संचालित मड़ौली बालू खदान के रास्ते में जाम लगा दिया और आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कही।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और बालू माफिया के मिली भगत के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
दरअसल पूरा मामला पैलानी थाना अंतर्गत मड़ौली गांव में संचालित मड़ौली बालू खदान का है जहां आस पास के गांव मड़ौली, पडोहरा, अवांरा और नांदा देव के सैकड़ो ग्रामीण खदान के रास्ते में जाम लगाकर बैठ गए राहुल परिहार निवासी मड़ौली खुर्द, केदार कोरी निवासी मड़ौली, इंदराज सिंह निवासी नांदादेव और देशराज सिंह मड़ौली खुर्द सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया की बालू माफिया संतोष यादव ने जबरन उनके खेत से रास्ता बना लिया है जिसका कोई मुआवजा भी नही दिया है वहीं षणयंत्र के तहत सम्मलित खेती में परिवार के एक सदस्य से एग्रीमेंट करा लिया है जो प्रशासन के सामने पेस करते हैं। किसानों की सैकड़ो बीघे की फसल नष्ट कर दी है वहीं रास्ते के अगल बगल के खेतों में धूल जा रही है जिसके चलते वो फसल भी खराब हो रही है ,आलम यह है की इस फसल को जानवर भी नही खाएंगे पानी का बिल्कुल छिड़काव नही किया जाता।
साथ ही यह भी कहता है की इसी बालू में गड्ढा करवाकर दफन कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों ने यह भी बताया की ये लोग नदी में भी अवैध खनन कर रहे है प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से नदी का दोहन किया जा रहा है कुआं नुमा बड़े बड़े गड्ढे खोद रहे है जो भविष्य में ग्रामीणों के लिए मौत का सबब बनेंगे।
वहीं नदी के जीव जंतु भी बड़ी मात्रा में मारे जा रहे हैं। नीचे से उपर तक जिले के अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया गया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही मजबूरन जाम लगाना पड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए,और बालू माफिया भी यादव है इसके चलते कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा बालू माफियाओं का कहर यहीं नहीं रुका है माफियाओं ने चंद्रावल नदी को दो जगह से प्रतिबंधित कर रास्ता बना रखा है जिससे जलधारा प्रभावित हो गई है जो किसानों के लिए भविष्य में जानलेवा साबित होगा।
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जिला प्रशासन न्याय नहीं दिला पता और माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पता तो वह कानून हांथ में लेने को तैयार हैं। नियम कानून जनता के उत्थान के लिए बनाए गए है दमन के लिए नहीं।
वहीं पैलानी एसडीएम मौके पर पहुंचे और सभी किसानो की शिकायत सुनी साथ ही सभी को न्याय का भरोसा दिलवाया और जाम ख़त्म कराया।