पाटन उन्नाव। एडीओ पंचायत सुमेरपुर के ऊपर सफाई कर्मियों ने लगाया फर्जी नोटिस देकर पैसे लेने का आरोप।
तहसील बीघापुर के विकास खण्ड सुमेरपुर के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मियों ने अपने ही अधिकारी एडीओ पंचायत अनिल राणा से परेशान होकर ब्लॉक में ही धरने पर बैठने की तैयारी करने लगे जब पूछा गया कि क्या हुआ तो कई सफाई कर्मियों ने बताया कि हम सब अपने अपने गाँव में काम कर रहे थे फिर लगभग 11 बजे टोली के सुपीरियर कंधई लाल के पास फोन सुमेरपुर ब्लॉक से रामगोपाल का आया कि बक्सर ग्राम पंचायत के अंतर्गत मेला है और जिलाधिकारी को आना हैं तो वहाँ जाकर सफाई कर दो तो सभी सफाई कर्मियों ने कहा कि लिखित में दो तब ही करेंगे मगर सफाई कर्मियों ने काम कर दिया जिसकी उनके पास सबूत के तौर पर फोटो भी है मगर तब तक एडीओ पंचायत अनिल राणा ने दूसरी सफाई कर्मियों की टोली भेज दी और जो पहले सफाई कर्मियों की टीम काम कर रही थी उनके खिलाफ नोटिस काट दी। जब सफाई कर्मियों ने स्थानीय पत्रकारों को सूचना दी तो पत्रकार के पहुंचने पर एडीओ पंचायत अनिल राणा के सुर ही बदल गए। उन्होंने कहा कि हमने कोई नोटिस नहीं काटी है हमने एडीपीआरओ को चिट्ठी लिखने की बात कही है। उसके बाद जब सफाई कर्मियों से पूछा गया तो कहा कि एडीओ पंचायत पहले नोटिस कटवाते है और नोटिस से बचने के लिए सफाई कर्मियों से सुविधा शुल्क एक हजार से दो हजार अपने शागिर्दो द्वारा चार्ज किया जाता है। आप सफाई कर्मियों से पूछ भी सकते है। जब इस विषय में एडीओ पंचायत अनिल राणा से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है। जब इसी विषय पर सफाई कर्मियों से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत अनिल राणा झूठ बोल रहे हैं।
जब इस पूरे प्रकरण के सिलसिले में बीडीओ सुमेरपुर विनोद मणि त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफाई के लिए आदेश दिया गया था नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा कुछ है तो हम दिखवाते है और एडीओ पंचायत से बात कर नोटिस रुकवाते है। ब्लॉक में नोटिस लेने के लिए सफाई कर्मी सूरज नानमऊ, उदयभान, संतोष,मनोज,बिंदा प्रसाद, कंधई आदि और भी कई सफाई कर्मी मौके पर मौजूदा रहें
पाटन उन्नाव। सफाई कर्मियों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी एडीओ पंचायत भी रहें है तब कोई भी दिक्कत हम लोगों को नहीं होती थी मगर जब से यह एडीओ पंचायत आए हैं तब से हम सभी सफाई कर्मियों को एडीओ पंचायत परेशान कर रहे हैं।
पाटन उन्नाव। सफाई कर्मियों ने यह भी बताया कि हम लोग क्षेत्र में काम करते हैं और कई ऐसे सफाई कर्मी है जो साल के 365 दिन ब्लॉक में कुर्सियों पर बैठने की तनख्वाहें लेते है जब नाम पूछा गया तो उन्होंने राम गोपाल, पीयूष रामसहाय माली उर्फ मन्नी माली राहुल पांडेय, सुधीर आदि सफाई कर्मी ब्लॉक में एडीओ पंचायत के सह पर बैठ कर सफाई कर्मियों को नोटिस भेज कर फर्जी वसूली करते हैं।