हमीरपुर ब्यूरो :–
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित आवास दिवस के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम में सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र की छह पंचायत के 30 लाभार्थियों को ब्लॉक प्रमुख ने ताला चाबी देकर सभी को योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया।उन्होंने लाभार्थियों को आवास में रहने की शपथ भी दिलाई। ब्लॉक प्रमुख के हाथों से ताला चाबी पाकर लाभार्थी खुश नजर आए।
शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित पीएम आवास योजना के तहत आवास दिवस के अवसर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक की ग्राम पंचायत पचखुरा खुर्द,पारा रैपुरा,चंदपुरवा बुजुर्ग,इंगोहटा, बांक,बिलहड़ी के 30 लाभार्थियों को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सांकेतिक चाबी के साथ अलीगढ़ के ताला चाबी सौंपी। ब्लॉक प्रमुख के हाथों से ताला चाबी पाकर लाभार्थी खुश नजर आए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक गरीब के पास खुद की अपनी छत हो। इसी उद्देश्य उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत करके सभी गरीबों को छत मुहैया कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सर्वाधिक आवास गरीबों के बनाए जा रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों को आवास में रहने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी जगदंबा प्रसाद,जेई आरईएस नागेंद्र यादव,एपीओ मनरेगा विकास चंद्र, लेखाकार रामसजीवन, पंचायत सचिव अमित कुमार, बालेश्वर द्विवेदी, मोहिनी तिवारी, रोजगार सेवक साहेबलाल, अनिरुद्ध प्रजापति, रामनरेश निषाद आदि मौजूद रहे।