मानपुर सिकरी व सरैयां कला में मनरेगा में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
चर्चा आज की
संवाददाता सीतापुर
सकरन/सीतापुर
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत मानपुर सिकरी, सरैया कला में मनरेगा के नाम से जमकर फर्जी फोटो अपलोड कर फर्जी लेबरों के खाते पर भुगतान कर प्रधान रोजगार सेवक की मिली भगत से खुलेआम मनरेगा में लाखों की लूट की जा रही है जिम्मेदार मौन है ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए गए कार्यों की अगर निष्पक्ष जांच कर ली जाए तो लाखों का घोटाला उजागर होनातय ग्रामीण सुदेश अनिल महेश दिनेश कलावती आदि लोगों ने बताया कि मनरेगा के कार्यों पर 5 से 7 लेवल लगाकर फोटो खींचकर अपलोड कर देते हैं और हम लोग जब कार्य मांगने जाते हैं तो कहते हैं कि खंड विकास अधिकारी सकरन का निर्देश है कि ज्यादा लेबर ना लगाई जाए इसलिए हम लोगों को कार्य व जीवन यापन के लिए बाहर पलायन करना पड़ता है जबकि कुछ पारिवारिक,खास लोगों के नाम पर फर्जी कार्य चढ़ा कर भारी भरकम धनरासी निकालकर आपस में जिम्मेदार बांट लेते हैं आखिर सरकार की जनकल्याणकारी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में इस तरह भ्रष्टाचार होना किसी बड़े घोटाले का संकेत नजर आ रहा है अब देखना है कि खंड विकास अधिकारी इस प्रकरण का संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करते हैं या ग्रामीणों को न्याय से वंचित रहना पड़ेगा बना चर्चा का विषय