सिसोलर आश्रम महंत कपिल दास जी की गरिमामयी उपस्थिति।
ब्यूरो बांदा
मुरवल- जनपद बांदा के बबेरू तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरवल में प्रमुख मार्ग स्थित 400 वर्ष प्राचीन सिद्ध स्थान श्री लाल दास जी महाराज कबीर आश्रम में दो दिवसीय विशाल संत समागम,कबीर भजन संध्या के साथ विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है।
हमीरपुर स्थित सिसोलर आश्रम के महंत श्री 1008 कपिल दास जी महाराज की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम के आयोजन कराया जा रहा है महंत कपिल दास जी ने बताया कि यह आश्रम बहुत ही,400 वर्ष प्राचीन होते हुए लाल दास जी महाराज की पुण्यतिथि व बसंत पंचमी पर जीवंत समाधि लेना ही समाज के लिए एक कौतूहल का विषय बन गया था। आज वर्तमान में समाज के लिए जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत मुरवल में देखा जा रहा है। महंत कपिल जी के अनुसार प्रथम गद्दी सीसोलर हमीरपुर महाराजा बाबा आश्रम 450 वर्ष प्राचीन, द्वितीय गद्दी नौगवा,नरैनी बांदा महंत शीतल दास जी महाराज। तृतीय गद्दी गहरु खेड़ा जनपद फतेहपुर महंत रतन दास जी महाराज।चतुर्थ गद्दी पहुर चौडगरा जनपद फतेहपुर, महंत इच्छा दास जी महाराज। ये प्रमुख सिद्ध आश्रम स्थित है।
प्राचिन पीठ प्रमुख महंत कपिल दास जी सीसोलर के अनुसार स्वामी लाल दास जी महाराज मुरवल बांदा उत्तर प्रदेश लगभग 400 वर्ष प्राचीन सिद्ध स्थान है। इसके बारे में बताया जाता है कि उक्त समय में वर्तमान महाराज साहब ने अपने शिष्यों से कहा कि प्रज्वलित की गई कंडे की अग्नि जहां तक जीवंत/ज्वलंत परिस्थितियों में रहे, और जहां पर अग्नि का समापन हो वहां पर ही यह सिद्ध स्थान बना लिया जावे। इस स्थान का नाम आज हम सभी जन सामान्य लाल जी महाराज,जीवंत समाधि स्थल ग्राम पंचायत मुरवल जनपद बांदा को नाम से जानते हैं। उक्त कार्यक्रम में दो दिवसिय संत संगत,कबीरी भजन संध्या एवं विशाल भंडार आयोजोत हुआ, जिसमे जनपद के प्रबुद्ध वर्ग के समस्त समाजसेवी एवं ग्रामीण ने उत्कृष्ठ सहयोग प्रदान किया।