विकासखंड सकरनकी ग्राम पंचायत खुन खुनखमरिया में मनरेगा में उड़ाई जा रही जमकर धज्जियां
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
अधिकारियों की शक्ति के बावजूद किया जा रहा जमकर मनरेगा में भ्रष्टाचार
एक ही व्यक्ति कई मास्टर रोल में फोटो से फोटो अपलोड
सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत कौन-कौन खमरिया में मनरेगा के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा कागजों पर चल रही है सुबह के समय दो-तीन चार लोगों को ले जाकर खड़े कर फोटो खींच लिए जाते हैं इस फोटो से फोटो अपलोड कर अन्य मास्टर रोलन पर लगा दिए जाते हैं एक कार्य तीन मास्टर रोल 23 लेवल कार्य पर दिखाए गए मौके पर कार्य नाधारत था जिम्मेदारों की मिलीभगत से मनरेगा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है सचिन प्रधान रोजगार सेवक की मनमानी से भ्रष्टाचार की कहानी गढ़ी जा रही है ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है गौशाला में कराए गए कई कार्यो में लाखों की लूट मचाई गई है लेकिन जिम्मेदार मौन है सचिन के संरक्षण में भ्रष्टाचार दिन धोने रात चौगुनी फलता फूलता नजर आ रहा है आखिर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से दूर क्यों भाग रहे हैं कब सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ आम जनमानस तक पहुंचेगा या इन भ्रष्टाचार करने वालों के लिए वरदान साबित होता रहेगा बार-बार ग्रामीणों के कार्य मांगने के बावजूद नहीं दिया जाता रोजगार सेवक द्वारा कार्य मनमानी तरीके से जमकर सरकार के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियांभारी भरकम धनराज मनरेगा के कार्यों पर निकाल कर किया जा रहा आपस में बंदर बांट आखिर जिम्मेदार कब लेंगे संज्ञान बना हम सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय