सामाजिक बुराइयां देजा दारू और डीजे के लिए बुरहानपुर में राज्य स्तरीय सर्व आदिवासी समाज का विशाल आम सभा एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें सर्वआदिवासी समाज कल्याण संगठन बुरहानपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया
इस कार्यक्रम में नेपानगर विधायक मंजू दादू ने नृत्य किया
गंगाराम मार्को जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल हुए और दूर-दूर से गांव के लोगों ने आकर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा, लिया इस कार्यक्रम में करीबन दो हजार महिला पुरुष बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम की गरिमा यह रही की सभी ने अपनी परंपरागत वेशभुषय पहनी थी ढोल ताश के साथ में स्टेडियम ग्राउंड से पैदल यात्रा रेणुका मंडी तक पहुंचे और उनके समाज के बड़े महान अनुभवी अतिथियों ने सर्व समाज को संबोधित किया और अपने आने वाली पीढ़ी को बताया कि जन-जंगल में रहने से कुछ नहीं होगा हमें शहरो,की ओर भी जाकर अपने बच्चों को पढ़ना लिखना पड़ेगा उन्हें दुनियादारी दिखाने पड़ेगी हर समाज में आदिवासियों ने शराब दारू बीड़ी सिगरेट जितने भी नशीले पदार्थ होते हैं उनका त्याग कर देना चाहिए और बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहिए जिससे हमारा समाज जीवित रहेगा हमें महापुरुषों को याद करना चाहिए अपने बच्चों को महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए यदि समाज में शादियां होती है तो वहां पर डीजे बैंड बाजा शराब दारु बीड़ी के प्रतिबंध लगाना चाहिए इसीलिए बुरहानपुर जिले में राज्य स्तरीय सम्मेलन रखा गया आप लोग आए मैं उसका बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित करता हूं
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)