

*चाँदपुर रोड पर हुई अनाज व्यापारी की दुकान से चोरी गया मश्रुका 44000/- रूपये पारदी गैंग से बरामद*
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.02.2025 को अनाज व्यापारी रविन्द्र पिता बद्रीलाल राठौर निवासी रामदेव मंदिर के पास अलीराजपुर जब चांदपुर रोड स्थित अपनी अनाज दुकान खोल रहे थे तभी अज्ञात बदमाश द्वारा उनका रूपयों से भरा बेग जो दुकान के बाहर कील पर टंगा था कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया था । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक -73/2025 धारा-303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था । दिनांक-13-14.02.2025 की रात्री में थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक-79/2025 धारा 313 बीएनएस में लुट की तैयारी करते गिरफ्तारी हुई पारदी गैंग के आरोपी नीरज पिता जयपाल सिसोदिया, जाति पारदी, 22 साल, निवासी अहीरखेड़ी कांकड़, हवा बंगला इन्दोर, रमाकांत पिता महीपाल सोलंकी, जाति पारदी, 23 साल, निवासी जुनागाँव, थाना बेटमा तथा बाल अपचारी द्वारा पूछताछ में उक्त घटना को करना स्वीकार किया गया आरोपियों के कब्जे से चोरी गया बेग जिसमें 44000/- नगदी बरामद किये गये । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक योगेन्द्र मण्डलोई, उनि पवन वास्केल, उनि सुनिल रन्दे, सउनि मुन्नालाल कटारे, सउनि अरूण राठौर, प्रआर सुनिल डुडवा, आर गंगाराम, आर नागरसिंह, आर भवानीसिंह कटारा का सराहनीय योगदान रहा ।



