दबंग के हौसले बुलंद देर रात दुकान पर चला दी जेसीबी
रायबरेली दबंग के हौसले बुलंद नहीं रह गया पुलिस प्रशासन का खौफ देर रात जेसीबी के माध्यम से विपक्षियों ने गिरा दी दुकान पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के खोया मंडी के पास का है जहां पर दुकान संचालित कर रहे अच्छन खान पुत्र फजरुल रहमान खान निवासी खिरनी ताला अपनी लोहे के कारखाने की दुकान चलाते हैं विपक्षी गण भीमेंद्र सिंह व अन्य साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में जेसीबी चला कर दुकान गिरा दी गई जबकि दुकान का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और इससे पूर्व में भी नगर कोतवाली में सूचनार्थ किया जा चुका है इसके बावजूद भी दबंग के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने किसी की भी परवाना करते हुए दुकान गिरा दिया और भारी नुकसान दुकानदार को पहुंचा है जबकि दुकान बनवाने के नाम पर विपक्षियों गणों द्वारा एक एग्रीमेंट कराया गया जिसके एवरेज में 240000 रुपए भी दुकानदार से लिए गए हैं इसके दस्तावेज भी दुकानदार के पास मौजूद हैं फिलहाल दुकानदार को जब सूचना मिली की दुकान विपक्षियों के द्वारा गिराई गई है मौके पर पहुंचकर 112 डायल किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके के वीडियो बनाएं और चले गए फिलहाल विपक्षियों ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार जरूर लगाई है अब देखना यह होगा कि दबंग किस्म के विपक्षियों पर पर पुलिस किया कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी





