चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर आज 06 मार्च को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम, नई दिल्ली के जिला इकाई फतेहपुर के कार्यालय कलेक्ट्रेट कोर्ट परिसर में जिला प्रभारी इंजी० आयुष कुमार मौर्य के नेतृत्व में मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें फोरम में सदस्यता अभियान पर विशेष बल देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अनीत कुमार अग्रहरि जी ने कहा कि जनपद फतेहपुर में फोरम की जो टीम संगठन के दायित्वों एवं नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है वह एक प्रशंसनीय विषय है। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जनपद की टीम संगठन के कर्तव्यों के प्रति हमेशा ऐसे ही कार्य करती रहेगी और किसी भी पदाधिकारी को कही पर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वे लोग तुरंत मामले से अवगत कराएं जिससे उनकी समस्या तुरंत हल की जा सके। वहीं प्रयागराज मंडल से उपाध्यक्ष के पद पर आशीष सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह व जिला संयोजक आरटीआई प्रकोष्ठ फतेहपुर के पद पर रोहित अग्रहरि पुत्र रामप्रकाश अग्रहरि को नियुक्त किया गया है।जिसमें फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये उन्हें भरोसा है कि वह दोनों लोग संगठन के कर्तव्यों के प्रति खरे उतरेंगे और संगठन की गरिमा बनाए रखेंगे।इस अवसर पर फोरम के जिला सचिव अमित कुमार,जिला विधि सलाहकार एड० ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, एड० विवेक शुक्ला, एड० हिमांशू पांडेय, एड० उदयभान, एड० गुलाब सिंह यादव, एड० बृजेंद्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मुनव्वर शाह,जिला संरक्षक सुरेश चंद्र गुप्ता,नगर अध्यक्ष एड० अमित गुप्ता,उपाध्यक्ष एड० विवेक अग्रहरि,कार्यकारणी सदस्य हर्ष पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
