*कन्या प्राथमिक विद्यालय पठा प्रदेश में भी अब्बल है – राजकुमार पुरोहित*
प्राथमिक विद्यालय कन्या पठा में हुई माता सरस्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा – विकास खंड महरौनी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कन्या पठा में माता सरस्वती की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी महरौनी राजकुमार पुरोहित के मुख्य आतिथ्य और कार्यक्रम संयोजक कृष्ण मुरारी उपाध्याय की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम आचार्य पंडित देवकीनंदन जी विदुआ, श्री अवनीश बिंदुआ भगवान गणेश पूजन उपरांत माता सरस्वती की प्रतिमा का वैदिक परंपरानुसार पूजन अभिषेक करने के बाद प्रतिमा के भ्रमण उपरांत मुख्य मंदिर में स्थापित की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महरौनी राजकुमार पुरोहित ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कन्या पठा का भौतिक परिवेश बाल मेत्री पूर्ण है यह विद्यालय विकास खंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में शुमार है यह विद्यालय प्रदेश स्तर पर भी अब्बल है और रहेगा, विद्यालय का भौतिक परिवेश मनमोहक है,यहां केवल विद्या की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा की कमी थी जिसे विद्यालय के प्र.अ.कृष्ण मुरारी उपाध्याय के प्रयासों और समुदाय के सहयोग से प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण हो रहा है । कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सत्यप्रकाश ,हरिराम , बालमुकुंद के अलावा ,शिक्षक राजेश रिछारिया ,जगजीवन लिटोरिया,कलीम खान,मुकेश नायक , प्रणेश भूषण , हिरदेश गोस्वामी, अरुण तिवारी , हेमंत भौंडेले ,संजीव पटेरिया, विजय ताम्रकार, अजय चतुर्वेदी ,सनत पुरोहित , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष,गांव के संभ्रांत नागरिक एवं विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का प्र0अ0 कृष्ण मुरारी उपाध्याय ने आभार जताया।





