चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




लाठी डंडा से लेस दर्जनों लोगों ने किया जानलेवा हमला, हमलावर कैमरे में कैद
– पुलिस मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बचाने में जुटी।
फतेहपुर – मेडिकल स्टोर संचालक व उसके भाई पर दर्जनों ने लोगों ने रंजिशन लाठी डंडा और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर बेदम कर दिया है। बेहोशी में हालत में संचालक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।हमलावरों का कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राधानगर थाना क्षेत्र के दलीपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र कमलेश लोधी थरियांव थाना क्षेत्र के चकीवा चौराहा मजरे मलाव में कई वर्षों से मेडिकल स्टोर चलाता है। मेडिकल स्टोर संचालक के रिश्तेदार बबलू निवासी मिही का पुरवा मजरे सराय सांबा ने चकीवा निवासी महिला रामपति से एक प्लाट का बैनामा करवाया था। जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक संदीप लोधी गवाह है। महिला विक्रेता ने अपने बड़े बेटे भूप सिंह के कहने पर प्लाट बेंच दिया। जिसका विरोध महिला के छोटे बेटे ननकू ने किया। बेटे के विरोध करने पर महिला ने अपने बेटे ननकू के नाम भी उतना ही प्लाट का बैनामा कर दिया। लेकिन ननकू ने मेडिकल स्टोर संचालक व उसके भाई प्रदीप पर खुन्नस निकालने के लिए शराब के नशे में अपने एक दर्जन साथियों के साथ लाठी डंडा और लोहे की रॉड से लेस होकर होली वाले दिन ही संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे संचालक संदीप लोधी का सर और हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी हालत में संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ननकू, दुर्गा, संजय व दरोगा लोधी के खिलाफ मामूली धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पीड़ित का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे में दर्जनों हमलावर कैद हैं। जिसका फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। इसके बावत भी पुलिस ने बलवा, घर के अंदर घुसकर जानलेवा हमला जैसी धाराएं नहीं लगाई हैं। आरोप है कि पुलिस कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आरोपियों को बचाने में जुटी है। मामले पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार रॉय का कहना रहा है तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मेडिकल के बाद अन्य धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
