हमीरपुर ब्यूरो :–
रविवार दोपहर लगभग तीन बजे जनपद के बिवांर थाना परिसर में मधुमखियों ने हमला कर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार समेत कई लोगों को घायल कर दिया।बता दें कि थाना प्रभारी आवास के ठीक बाहर खड़े पीपल के पेड़ में कई मधुमखियों के छत्ते लगे हुए हैं।प्रभारी ने बताया कि रोज की तरह रविवार को भी सफाईकर्मी राजा झाड़ू लगा रहा था ,वहीं नीचे पड़े पीपल के फलों में मधुमखियां लिपटी हुईं थीं।झाड़ू लगने से वो पहले सफाईकर्मी के लिपट गईं ,जिससे वह दौड़कर मैस में घुस गया।उसके बाद मीटिंग हाल में बैठे थाना प्रभारी को भी कई जगह काट लिया और जो भी वहां मौजूद था सभी को कहीं न कहीं काट लिया।वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कैदियों के कम्बल ओढ़कर खुद को बचाया।




