बिलग्राम और पिहानी में सरकार के 8 साल होने पर विशेष जश्न:
रोजगार मेला आयोजित, दिव्यांगों को मिली ट्राईसाइकिल
हरदोई
बिलग्राम के दुलारे प्रसाद गेस्ट हाउस में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बिलग्राम-मल्लावां के विधायक आशीष सिंह आशू मुख्य अतिथि रहे।
विधायक आशू ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित कीं और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।
अपने संबोधन में विधायक आशू ने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विकास खंड पिहानी में विशेष समारोह हुआ।
ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल वितरित कीं। लाभार्थियों में उमेश, रामाधार, सुनील, आशीष, कन्हैया लाल, रियाज, दिलशाद हैदर, सलीम खां, नईम, अरविन्द सिंह, पप्पू, जगदीश, प्रीती और पिंटू शामिल थे। इसी दौरान गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें बीडीओ अरुण कुमार, एडीओ पंचायत अखिलेश, एडीओ विवेकानंद शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी अनुका की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही मेवाराम राठौर प्रधान, पुष्पेंद्र राठौर नरधिरा, उमाकांत सलेमपुर, महेंद्र बेला कपूरपुर, भूरे सिंह बिजगवा, रहमतुल्ला और सुशील भी कार्यक्रम में शामिल हुए।





