डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न
ब्यूरो टीम
संत कबीर नगर 27 मार्च। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ0प्रा0) द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी/ पूर्व सैनिक एवं आश्रित/वीर नारियों का हार्दिक स्वागत, अभिनन्दन किया गया एवं दिनाँक 24 फरवरी 2025 को सम्पन्न हुई सैनिक बन्धु की बैठक की समीक्षा/ प्रगति पर विस्तार से चर्चा किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के प्रतिभावान पुत्रियों को एम0बी0ए0 हेतु 100% छात्रवृत्ति श्री शारदा इन्सटीच्यूट एवं वीर नारियों को एकमुश्त रूपए 10000/- का अनुदान वार विडो एशोसियेशन के तरफ से दिये जाने से सम्बन्धित पत्रों के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधि लीड बैंक के तरफ से युवा उद्यमी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
जिलाधिकारी ने यूपीसिडको के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि जिला सैनिक कल्याण का कार्यालय एवं विश्राम गृह माह अप्रैल 2025 तक पूरा करके हैण्डवोअर करें साथ ही साथ यह भी निर्देशित किये कि कलर थीम ऐसी होनी चाहिए कि लगे यह सैनिक कल्याण कार्यालय है और अगली बैठक हम लोग जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में करेंगे। जिलाधिकारी ने शहीद सिपाही सत्यवान सिंह, वीर चक (मरणोपरान्त) के मूर्ति स्थापना हेतु बन रहे बेस के बारे में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इसे जल्द से जल्द पूरा कराये। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने इस बैठक के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिलाधिकारी से विस्तार से चर्चा की। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान समयवद्ध तरीके से किया जाये। इसी कम में सरकारी नीतियों एवं पूर्व सैनिकों हेतु सुविधाएं एवं राहत पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया एवं आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन सैनिक कल्याण एवं सैनिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कृत संकल्प है। अन्त में किसी की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र या बिन्दु न होने पर भूतपूर्व सूबेदार यदुनन्दन मिश्रा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, प्रतिनिधि जिला लीडबैंक, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), मेंहदावल, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सहित सम्बन्धित अधिकारी गण एवं भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित / विधवाएं आदि उपस्थित रहे।





