नरगपालिका ने बचत का बजट किया पेश
विशेष सम्मेलन का आयोजन समपन्न हुआ
अलीराजपुरः- नगरपालिका परिषद अलीराजपुर मे परिषद की विशेष सम्मेलन का आयोजन दिनांक 29.03.2025 को किया गया। जिसमे बजट के साथ-साथ नगर के कई महत्वपर्ण बिन्दुओं पर सहमति बनाई गई। परिषद के द्वारा 88 करोड 88 लाख 39 हजार का अनुमानित आय एवं 88 करोड 63 लाख का अनुमानित व्यय का बजट पेश किया गया। नगर में मूलभूत सुविधाए जैसे सडक,नाली, प्रकाश, सफाई एवं जल प्रदाय, सार्वजनिक शौचालय, मुत्रालय निर्माण कार्य आदि सुविधा उपलब्ध कराने एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से निर्माण एवं अन्य कार्य कर नगर विकास हेतु प्रावधान रखा गया। जिस पर परिषद द्वारा एकमत होकर प्रस्ताव पारित किया गया।
नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने बताया की नगर के चौमुखी विकास के लिये परिषद प्रतिबद्ध है बिना भेद भाव के सम्पूर्ण नगर का विकास किया जाएगा। नगर में मुलभुत सूविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी वार्डो में मेरे द्वारा बिना भेद भाव के कार्य किया जा रहा है। पटेल ने बताया की नगर मंे साफ-सफाई उचित प्रकाश व्यवस्था एवं गर्मी को देखते हुए उचित पेयजल सुविधा का इंतजाम समय पर किया जाए, मेरे द्वारा समस्त कर्मचारीयों को निर्देशित किया गया है। साथ ही अमृत 2.0 योजनान्तर्गत वार्ड क्रमांक 01 से 18 तक समस्त वार्डो में नवीन पाईप लाईन का विस्तार किया जा रहा है एवं नवीन फिल्टर प्लांट एवं 03 नवीन पानी की टंकियों का निर्माण भी अमृत 2.0 योजनान्तर्गत किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में पानी की समस्याओं का समाधान हो सकेगा व नगर को समय पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो सकेगी। नगर के समस्त वार्डो में सी.सी रोड निर्माण कार्य भी प्रगतिरत है पूर्व की तरह आगामी समय में भी नवीन सीसी रोड निर्माण कार्य किये जाएगें।
बैठक में नपा उपाध्यक्ष साबिर बाबा, पार्षद सेकडी माधुसिंह, सुनिता सचिन राठौड, सीमा संतोष थेपडिया, फिरोजा मेहमुद, आनंद सोलंकी, राजु मोदी, प्रियंका दिलीप पटेल, पुष्पराज पटेल, राजेन्द्र शाह, निता रितेश राठौड, रोशनी अजहर चंदेरी, विक्रम सेन, समरथ राठोर, नपा सीएमओ कमल मुजाल्दा, उपयंत्री राजकुमार अहिरवार, सुनिल कापडिया, आशुतोश दुबे, सवेसिंह चौहान, दैवेशसिंह तोमर, मीना डावर एवं समस्त नपा कर्मचारीगण उपस्थित थे।





