नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को 12 दिसंबर, 2022 तक अपना केवाईसी (know-your-customer) अपडेट करने को कहा है। बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के अकाउंट में केवाईसी अपडेट (KYC Update) होना है, उन्हें रजिस्टर्ड एड्रेस और मोबाइल पर एसएमएस (SMS) के जरिए दो नोटिस भेजे गए हैं। अगर उन्होंने 12 दिसंबर, 2022 तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया तो उन्हें अकाउंट से पैसों का लेनदेन बंद हो सकता है। पीएनबी ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। इसमें कहा गया है कि आरबीआई (RBI) के नियमों के मुताबिक केवाईसी अपडेट करने अनिवार्य है।