*जनपद के तीनो उप-निबन्धक कार्यालय अवकाश में खुले रहेगें- एडीएम राम प्रकाश*
महोबा ब्यूरो । अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश नें जारी विज्ञप्ति में बताया कि महानिरीक्षक निबन्धन उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 869 / शि० का०लख० / 2025 दिनांक 06.03.2025 द्वारा माह मार्च 2025 में निबन्धन कार्य हेतु उप निबन्धक कार्यालय समय सांय 06 बजे तक किये जाने एवं अवकाश / रविवार को कार्यालय खोले जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद महोबा हेतु स्टाम्प राजस्व का निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू० 92 करोड़ है, जिसके सापेक्ष माह फरवरी 2025 तक रू0 61.93 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 72.87 प्रतिशत है।
अतः स्टाम्प राजस्व में वृद्धि करने तथा सामान्य जनता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु माह मार्च 2025 में साप्ताहिक एवं सार्वजनिक अवकाश दिनांक 23 व 30 एवं 31 मार्च 2025 को जनपद के तीनो उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेगें तथा सामान्य कार्यदिवसो की भॉति बैनामा आदि के पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जायेगा। माह मार्च 2025 में विशेष अपरिहार्य परिस्थितियों से इतर कोई अवकाश एवं स्टेशन लीव अनुमन्य एवं स्वीकृत नही किया जायेगा।





