झोकवरा मोड़ के पास अधेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति ने किया धरदार हथियार से जानलेवा हमला इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हुई मौत
रायबरेली के ऊंचाहार में जिले के बॉर्डर पर एक अधेड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसका गला कट गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया यहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है घटना दिनांक 26 मार्च 2025 दिन बुधवार की रात करीब 11:00 के आसपास की है यहां रायबरेली जनपद की ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर धारदार हथियार से एक अधेड़ व्यक्ति बृजेश सिंह पुत्र सूर्य भक्त सिंह निवासी गौतम का पुरवा मजरे अकोदिया थाना ऊंचाहार में एक रिश्तेदारी में आया हुआ था तभी वह अपनी बाइक से वापस अपने घर वापस जा रहा था इसी दौरान झोकवारा मोड के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने बृजेश सिंह पर पीछे से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया हमले के बाद बृजेश सिंह वही रोड पर गिर पड़े और घटना को अंजाम देने वाले मौके से फरार हो गए हैं स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना की पुलिस व ऊंचाहार थाना की पुलिस ने रोड पर घायल पड़े बृजेश सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन यहां इलाज के दौरान बृजेश सिंह की मौत हो गई है जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि बृजेश सिंह के चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटिया आई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है सव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी वही हमला करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है





