नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान की भूमिका से हटने के बाद अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल अब खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे और इसके लिए वह एक बार फिर आईपीएल के मंच का इस्तेमाल करना चाहेंगे। आईपीएल में राहुल का बल्ला खूब बोलता है और इस सीजन भी वह अपने अंदर की आग से लोगों को परिचय कराना चाहेंगे। इसके लिए सबसे पहला मौका आज यानी 1 अप्रैल को मिलेगा जब उनके नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश धूल, मनीष पांडे, अभिषेक पोरेल, ललित यादव
लखनऊ सुपर जायंटस: लोकेश राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बोडनी, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, मार्क वुड
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अवेश खान, के गौतम, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़