Friday, April 4, 2025
helpline :- 8429092222
Deepak Sharma

Deepak Sharma

भाजपा कार्यालय में हर्षोउल्लास के साथ अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

👉 दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया भाजपा कार्यालय में हर्षोउल्लास के साथ अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण👉 दीपक शर्मा की रिपोर्ट...

दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया/आउटसोर्स कर्मी चला रहे नगर परिषद-सीएमओ सहित जिम्मेदार नदारत/ऑफिस में लटक रहा ताला।जी हां मानपुर नगर परिषद में आज दिनांक 3 दिसंबर को तकरीबन 11:00 बजे जब हमारी टीम पहुंची तो वहां से मुख्य नगर परिषद अधिकारी समेत अकाउंटेंट और इंजीनियर साहब भी नदाराद नज़र आए,इतना ही नहीं सीएमओ के चेंबर और लेखा कक्ष में भी ताला जड़ा हुआ मिला और अमूमन यही स्थिति यहां पर कुछ दिनों से बनी हुई है।वहीं नगर परिषद के कार्यालय में सिर्फ और सिर्फ आउटसोर्स से भर्ती कर्मी ही घूमते हुए नजर आए।बता दें कि नगर परिषद मानपुर में तीन रोजगार सहायक समेत पंचायत से संविलियन हुए आधा दर्जन से भी अधिक सरकारी कर्मचारी हैं जिनको कभी वेतन के नाम पर कभी ड्यूटी के नाम पर और कभी उच्च अधिकारियों के निर्देश के नाम पर कार्यालय से बाहर कर दिया जाता है ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की पद-स्थापना होते हुए भी नगर परिषद के संचालन की संपूर्ण व्यवस्था आउटसोर्स के जुमाचुमा चंद महीनों के अनुभवहीन कर्मचारियों के हवाले है जिससे हितग्राही और आम नागरिक भटकते हुए हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं।कुल मिलाकर नगर परिषद मानपुर को लेकर यह जुमला बिल्कुल फिट नजर आता है कि(बाड़ी ही खा रही खेत तो फिर कौन करे रखवाली) नगर परिषद मानपुर की इस वे बेपटरी व्यवस्था को पटरी पर लाने लोगों ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन सहित जिले के कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है।

खबर का हुआ असरनगर परिषद मानपुर को कचरा संवर्धन के लिए आवंटित की गई 5 एकड़ भूमि

दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया/मानपुर=नगर परिषद मानपुर के ग्राम खुटार में खसरा नंबर 132/1 रकवा 5 एकड़ भूमि नगर परिषद...

अध्यक्ष के सगे संबंधी बेच रहे नाली निर्माण की मिट्टी। दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया आपको बता दे की नगर परिषद मानपुर की वार्ड क्रमांक 6 में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष के सगे संबंधियों द्वारा उक्त नाली की खुदाई से निकली गई मिट्टी को मोटे दामों पर निजी कार्यों में बेचा जा रहा है जबकि नगर परिषद मानपुर के कई मिट्टी की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं फिर भी अपने सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में उक्त नाली से निकली मिट्टी को खराब सड़कों पर ना डालकर मोटे दामों नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा अपने सगे संबंधियों के वाहनों को लगाकर बाजार में बेचा जा रहा है

इसी तरह पूर्व में भी नगर परिषद के कई तालाबों से मिट्टी खुदाई का कार्य एक निजी व्यक्ति द्वारा अपनी...

बाड़ी ही खा रही खेत तो कैसे हो नगर का विकास-नप उपयंत्री की कार्यशैली बनी मानपुर के विकास में रोड़ा।

दीपक शर्मा की रिपोर्टमानपुर उमरिया मानपुर नगर परिषद के विकास को जैसे ग्रहण सा लग गया है क्योंकि यहां पर...

बीएमओ निशांत सिंह परिहार को तत्काल हटाए जाने धरने पर बैठे मृतक हेमा पटेल के परिजनदीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया=मामला सीएचसी मानपुर में इलाज न मिलने की वजह से ग्राम कछौहा निवासी मृतक हेमा पटेल की मौत से जुड़ा हुआ है जिसे कल दोपहर घर में बुखार आ जाने से सीएचसी मानपुर में भर्ती किया गया था अपने लचर प्रबंधन के लिए मशहूर सीएच सी मानपुर के जिम्मेदारों के द्वारा इलाज के लिए आई महिला हेमा पटेल को डॉक्टरों द्वारा सीरियस न लेते हुए सिर्फ कुछ दवाई लिखकर भर्ती रहने को कह दिया साथ में आए परिजनों ने बताया की पूरी रात बीमार हेमा पटेल की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रात में कोई डॉक्टर न मरीज को देखने आए और न ही सुबह कोई डॉक्टर देखने आए आज दोपहर 2 बजे हेमा पटेल की तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ने के बाद साथ में आए परिजनों द्वारा जब डॉक्टर को बताया गया तो आनन फानन में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा मरीज हेमा पटेल को मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया लेकिन लचर और प्रबंधन की लापरवाही की वजह से 2 घंटो तक कोई वाहन उपलब्ध न होने के कारण इलाज के लिए आई हेमा पटेल ने समय से इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मृतक हेमा पटेल की मौत के जिम्मेदार बीएमओ निशांत सिंह परिहार के ऊपर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करते हुए मानपुर से हटाए जाने को लेकर धरने पर अभी भी बैठ हुए है मौके पर अनुविभागीय अधिकारी मानपुर कमलेश राम नीरज थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्शकोले सहित ज्ञान प्रकाश पटेल,रोशनी सिंह राहुल द्विवेदी उपस्थित है

आज 23/11/2024 को मानपुर बीआरसी कार्यालय में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता जिला समन्वयक श्री संतोष गौतम जी ने की, साथ ही ब्लॉक के बीआरसीसी यज्ञसेन त्रिपाठी, समस्त BAC,सभी सीएसी ,सभी संकुल सह समन्वयक व ब्लॉक सह समन्वयक प्रदीप त्रिपाठी जी मौजूद थे ।आज की मीटिंग में उमरिया जिला समन्वयक ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार 23/11/2024 से 01/12/2024 तक में मानपुर ब्लॉक के सभी गावों का असाक्षरों का सर्वे करना है, प्रत्येक गांवों में सामाजिक चेतना केंद्र बनाना है, NILP ऐप पर असाक्षरों की फीडिंग करना है,अक्षर साथियों के माध्यम से सामाजिक चेतना संचालित करवाना है, ब्लॉक और संकुल समन्वयकों के द्वारा प्रत्येक माह 20 चेतना केंद्रों का निरीक्षण या मेंटरिंग करना है। इसके अलावा RSK भोपाल के द्वारा 16/02/2025 को नव भारत साक्षरता की परीक्षा की तिथि भी सुनिश्चित कर दी गई है जिसमें असाक्षरों की परीक्षा होगी।मानपुर बीआरसीसी यज्ञसेन त्रिपाठी जी के द्वारा औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि यह कार्यक्रम भी NEP राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा विभाग का एक अभिन्न अंग है जिसे पूर्ण निष्ठा के साथ करना है अंत में ब्लॉक सह समन्वयक प्रदीप त्रिपाठी ने CENSUS INDIA पोर्टल पर 2011 की जनगणना को देखना, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी को देखना और असाक्षरों की जानकारी को देखना बताया गया।

दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया 🙏

मानपुर थाना अंतर्गत जनपद मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर भमरहा तिराहा में ऑटो-बाइक की भिड़ंत में दो बाइक सवार गम्भीर बताये जा रहे है।घटना के बाद घायलों को मानपुर अस्पताल लाया गया था,परन्तु हालत ज्यादा गम्भीर होने की वजह से दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्ताल रेफेर किया गया है।सूत्रों की माने तो इस हादसे में घायल संतोष पिता नंदी चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी रायपुर करकेली एवम पप्पू चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी मानपुर दोनों ही गम्भीर है,बताया यह भी जाता है कि हालत ज्यादा गम्भीर होने की वजह से इन दोनों घायलों को जबलपुर रेफेर करने चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है,परन्तु फिलहाल पीड़ित परिजन इलाज के लिए जबलपुर ले जाने को लेकर कोई फैसला नही ले सके है। *

दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया 🙏

Page 1 of 4 1 2 4
  • Trending
  • Comments
  • Latest

यह भी पढ़ें