हापुड़ की घटना के कई दिन बीतने के बाद भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस पूरे मामले में घोर लापरवाही की. सरकार ने पुलिस के अनुचित और अवैधानिक कार्यों के संबंध तत्काल ठोस विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई करने की जगह स्थिति को जानबूझ कर बिगड़ने दिया और आज तक समुचित कार्रवाई नहीं की गई है. इसके कारण पिछले लगभग 15 दिनों से पूरे प्रदेश में न्याय के समस्त दरवाजों पर ताला लगा हुआ है जिसके लिए मौजूदा प्रदेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.




अतः आजाद अधिकार सेना कल पूरे देश में न्याय हत्यारी भाजपा सरकार दिवस मनाएगी, जिसमें भाजपा सरकार की सांकेतिक रूप से उलाहना की जाएगी.
