उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए रेप पीड़िता के हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुडे़ मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रेप पीड़िता की मौत उसकी मां, दो भाई और मामा ने की. वहीं रेप के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. रेप पीड़िता की मौत गोली मार कर की गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो सगे भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है.
संभल के कैलादेवी थाना इलाके के गांव भमोरी पट्टी में रेप पीड़िता की हत्या कर दी गई थी. भाई और मां के साथ आ रही रेप पीड़िता पर गोलियां बरसा कर हत्यारों ने उसकी जान ले ली थी. मृतका के भाई ने अपनी बहन से पूर्व में रेप के आरोपी रहे गांव के लड़के एवं उसके मामा के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था. हत्या की घटना को 18 सितंबर की रात को अंजाम दिया गया था.
मां- भाई और मामा ने की हत्या
पुलिस ने घटना की रात को ही नामजदों को हिरासत में ले लिया था लेकिन जांच में वो निर्दोष पाए गए. सीसीटीवी एवं सर्विलांस का सहारा लेकर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया. जिसमें रेप पीड़िता के चाल चलन को लेकर उसके घर वाले नाराज थे. रेप पीड़िता के भाइयों, मां और मामा ने हत्या की साजिश रची. मां के साथ उसे गाजियाबाद से बुलाया और गांव से पहले ही एक भाई और मामा रास्ते में खड़े थे. वहीं दूसरा भाई मां और बहन के साथ पहुंचने का लोकेशन देता रहा. स्कूल के पास एक भाई और मामा ने रेप पीड़िता को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने बरामद किया पिस्टल
पुलिस ने हत्यारोपी दो भाई और मां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक को बरामद किया है. मर्डर केस के खुलासे में सीसीटीवी एवं सर्विलांस की मदद से बढ़िया काम करने वाली टीम को एसपी ने पंद्रह हजार रुपए का इनाम दिया है. वहीं रेप पीड़िता हत्याकांड पर जिले में राजनीति भी शुरु हो रही थी. लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे थे, मगर अब जब पुलिस ने घटना का खुलासा किया है तब अपने कातिल निकले उसके बाद शोर शांत हो गया है.
प्लान बनाकर की थी हत्या
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि 19 सितंबर को हुई युवती की हत्या में पुलिस ने मृतका के दो भाई और मां को एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस तथा एक बाइक बरामद की है. उन्होंने बताया कि गांव भमौरी पट्टी निवासी प्रीतम सिंह की बेटी बबीता की गाजियाबाद से लौटते समय गांव के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रीतम सिंह के बेटे नीरज ने दो व्यक्तियों रिक्कू और पप्पू के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो अभियुक्तों की घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई.