मृतक के भाई की तहरीर पर दर्ज हुयी एफआईआर
ललितपुर। सदर चौकी क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा निवासी दिनेश यादव पुत्र वीरन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई राजीव यादव उर्फ अड्डू बीती 1 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 जेड 2311 से रणछोरधाम के दर्शन कर रात करीब 11 बजे घर लौट रहा था। बताया कि उसका भाई महेशपुरा व जुगपुरा के बीच स्थित गायत्री फार्म हाऊस के पास अपनी साइड से आ रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर न्यू हॉलैण्ड संख्या यू.पी.94 ए.जे. 3021 के चालक ने उसे तेजी से चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई मरणासन्न हो गया। आरोप है कि चालक अपना ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भाग गया। वहीं पीछे से आ रहे उसके दोस्त राघवेन्द्र यादव व सौरभ यादव ने 108 एम्ब्युलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे झांसी और फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बताया कि 3 जनवरी को इलाज के दौरान राजीव यादव की मृत्यु हो गयी। दिनेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (बी), 106 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।




