इंडो-यूके ग्लोबल बिजनेस समिट में संजय तीर्थवानी हुए सम्मानित
सतना। लंदन में एनआरआई समूह “फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश” द्वारा आयोजित इंडो-यूके ग्लोबल बिजनेस समिट में प्रसिद्ध व्यवसायी, समाज सेवी और भाजपा नेता संजय तीर्थवानी को ब्रिटिश संसद के में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक व्यावसायिक समुदाय में नवाचार के प्रति उनके असाधारण योगदान के लिए मिला है। इस दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स मे मंत्री, सांसद और लॉर्ड्स के साथ 400 से अधिक भारतीय प्रवासी शामिल हुए ।
इंडो-यूके ग्लोबल बिजनेस समिट भारत और यूके के बीच व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देने वाले नेताओं की उपलब्धियों की खुशी मनाने और उद्योग जगत के दिग्गजों को भविष्य के विकास के मार्ग पर चर्चा करने के लिए आयोजित हुआ ।
सम्मान ग्रहण करते हुए संजय तीर्थवानी ने कहा, “यह सम्मान हमारे काम को प्रेरित करने वाली साझेदारी और नवाचार की भावना का प्रतीक है।ब्रिटेन के साथ टेक्नोलॉजी-कौशल विकास और अनुसंधान में बढ़ेगी मप्र की साझेदारी । मैं भारत और यूके के बीच संबंधों को मजबूत करने और पारस्परिक विकास व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
इंडो-यूके ग्लोबल बिजनेस समिट एक प्रमुख कार्यक्रम है जो वैश्विक प्रगति और आर्थिक एकता को प्रेरित करने वाले नेताओं का सम्मान करता है।