*कैंसर यूनिट हटने के पीछे बीजेपी का षड़यंत्र*
*विधायक करेंगे कलेक्टर से बात, नहीं बनी बात तो सदन मे पूछेंगे सवाल*
कैंसर इलाज एक वैश्विक कारोबार है, अभी जब पुतिन ने कैंसर टिके की खोज की घोषणा की तो अमेरिका सन्न रह गया क्योंकि कैंसर इलाज अमेरिका का विश्व ब्यापार है, यदि टीका बना तो रसिया अमेरिका को बड़ा आर्थिक आघात पहुंचने मे सफल होगा!
ये तो रही वैश्विक स्तर की बात जो भक्तों के समझ के बाहर है इसलिए अब कर लेते हैं, लोकल सतना से कैंसर यूनिट हटने की बात…..
बीजेपी सतना मेडिकल कालेज से कैंसर यूनिट हटने के मुद्दे पर सतना विधायक आदरणीय सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा जी के गुम शुदगी के पोस्टर लगा कर मीडिया के माध्यम से भ्रम फैला रही है! जबकि………
देश और प्रदेश मे बीजेपी की सरकार है और सतना मेडिकल कालेज से कैंसर यूनिट हटाने का फैसला कमिश्नर का है, और मात्र दो कारण हो सकते हैं सतना विरोधी इस फैसले के…….. पहला नागपुर के बड़े मेडिकल कारोबारी बीजेपी शाषित राज मप्र के किसी अधिकारी को खरीद कर यूनिट हटवा दी ताकि उनके कारोबार पर असर ना पड़े क्योंकि सतना से बड़ी संख्या मे लोग इलाज के लिए बाहर जाते हैं, या सतना मेडिकल कालेज मे कैंसर यूनिट लगाने की ब्यवस्था ही नहीं कर पाए!
क्वालिटी या ऐरिया क्या समस्या है! ये पूछताँच का विषय है, विधायक जी कलेक्टर के माध्यम से समझेंगे क्या समस्या है बात ना बनी तो सदन मे पूछेंगे सवाल…..पर भक्तों को बीजेपी सांसद से पूछना चाहिए की तुम सांसद क्षेत्र मे नेउता खाने के लिए बने हो क्या!?
मुझे तो सतना पर हुए इस आघात पर फिर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पर भी शक होता है क्योंकि आज तक यह आदमी सतना की पीठ पर छुरा भोकने के अलावा कुछ नहीं किया, हो नहो कोई षड़यंत्र तो जरूर है और बीजेपी ही पर्दे के पीछे है





