चित्रकूट. पहाड़ी ब्लाक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों में हुई जमकर धांधली…
ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की मांग l
पहाड़ी ब्लाक की ग्राम पंचायत विलास, ग्राम पंचायत चिल्लीमल व ग्राम पंचायत बरद्वारा में विकास कार्यों के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा l
लोकपाल मनरेगा ने विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, निकला लाखों रुपए का गबन l
खण्ड विकास अधिकारी, लेखाकार,तकनीकी सहायक,ग्राम प्रधान व सचिव के नाम पर निकला लाखों का गबन l
लोकपाल मनरेगा की जांच के बाद संयुक्त विकास आयुक्त ने की जांच… जांच में लीपापोती के बनने लगे आसार l
ग्राम पंचायत विलास,चिल्लिमल व बरद्वारा में केसी ट्रेडर्स के नाम मनरेगा योजना से कराए गए विकास कार्य l
सप्लायर ने विकास कार्यों के नाम पर की ख़ूब लीपापोती…कमीशनखोरी के चलते जिम्मेदारों ने ही कराया लाखों का गबन l
जांच में लीपापोती के बनने लगे आसार… आख़िर इन भ्रष्टाचारियों पर कब कार्यवाही करेगें जिम्मेदार…?
विकास कार्यों के नाम पर हुए लाखों रुपए के गबन पर होगी एफ आई आर… या फिर रसूख के बल पर इसे ही सरकारी धन का बंदरबाट करते रहेंगे ज़िम्मेदार…?
मनरेगा योजना से कराए गए विकास कार्यों में हुए फर्जीवाड़े पर विस्तृत ख़बर जल्द ही…