ब्रह्मनगर नवयुवक सार्वजनिक व्यापार समिति ने गंगामेला मिलन समारोह हुआ आयोजित
कानपुर। ब्रम्ह नगर नवयुवक सार्वजनिक व्यापार समिति द्वारा गंगा मेला मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ‘श्री श्याम महोत्सव’ एक शाम श्याम बाबा के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। श्री श्याम जी लाडला ग्रुप द्वारा भजन संध्या, आलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योति, महाआरती, फूलों की होली एवं राधा-रानी की झांकियाँ आदि का कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि डी.सी.पी. सेंट्रल कानपुर कमिश्नरेट दिनेश त्रिपाठी एवं ए.सी.पी. स्वरूप नगर आई. पी. सिंह जी’ तथा बनखण्डेश्वर मंदिर के अध्यक्ष ‘पं. रमेश चन्द्र दीक्षित आदि उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रम्ह नगर नवयुवक सार्वजनिक व्यापार समिति के सभी कार्यकर्ताओं विमल शर्मा, कमल शर्मा, शंकर लाल रमानी, संगम चौरसिया, शशांक दीक्षित, गौरव रमानी, श्री ओ. के. गौतम, आनन्द शर्मा, ओ.पी.जायसवाल, मयंक शर्मा, रिषभ अरोड़ा आदि द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया है।





