प्रयागराज। एयरफोर्स स्टेशन के बाउंड्री के अंदर आवासीय परिसर में एयरफोर्स के कमांडर वर्क्स इंजीनियर एसएन मिश्रा की 28 मार्च की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।




बिहार के सासाराम के रहने वाले इंजीनियर की हत्या के राजफाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। एडीसीपी अजय पाल शर्मा ने सोमवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश करते हुए पुलिस लाइन में मीडिया से बताया कि इस मामले में सौरभ उर्फ बाबू, उसके पिता शिवकुमार और मां सुनीता को गिरफ्तार किया गया है।
एयरफोर्स परिसर के सीसीटीवी फुटेज से हत्यारोपी की पहचान प्रयागराज के लाल बिहारा बम्हरौली के रहने वाले सौरभ के रूप में की गई। इसे सोमवार को बम्हरौली से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर इसने बताया कि उसके पिता शिवकुमार पासी व माता सुनीता देवी एयरफोर्स कैंपस के अंदर ही अधिकारियों के यहां घरेलू कार्य करते हैं। अभियुक्त का बड़ा भाई हनी उर्फ गौतम एक व्यक्ति की हत्या के अपराध में जिला कारागार कौशांबी में निरुद्ध है।
उसी को छुड़ाने के लिए अभियुक्त व उसके परिवार को पैसों की आवश्यकता थी। अभियुक्त सौरभ ने अपने बड़े भाई की पेशी के दिन अपने पिता व अपनी माता के साथ मिलकर एयरफोर्स स्टेशन के अंदर कमांडर वर्क्स इंजीनियर के घर में चोरी की योजना बनाई।
28 मार्च की देर रात को अभियुक्त पिस्टल व अन्य सामग्री लेकर एयरफोर्स स्टेशन की दीवार के किनारे लगे पेड़ के सहारे बाउंड्री पार करके एसएन मिश्रा के आवास के पास जाकर दरवाजा काटने का प्रयास किया, लेकिन घर के लोग जाग गए।
अभियुक्त द्वारा पुन: हाथ अंदर कर कुंडी खोलने का प्रयास किया गया। जब अंदर से लोगों ने चिल्लाया तो अभियुक्त ने उक्त पिस्टल से फायर कर दिया और मौके से भाग निकला। एयरफोर्स स्टेशन परिसर के अंदर इंजीनियर की हत्या से सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल उठने लगे थे।
