हमीरपुर ब्यूरो :–
सरकारें महिला सुरक्षा और महिला हिंसा की दलीलें देती नहीं थकतीं हैं ,
लेकिन जब कर्मचारी ही ऐसा करने लग जाएं तो महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी। ऐसा ही मामला जनपद में देखने को मिला जब एक वृद्ध महिला व उसका पुत्र रोडवेज बस में बैठ कर अपने घर जा रही थी जिन्हें बस के कंडेक्टर द्वारा उसे बेज्जित कर मारपीट कर बस से उतार दिया गया।
मामला जनपद के राठ कोतवाली के रोडवेज डिपो का है।जहाँ पर थाना मझगवां क्षेत्र के ग्राम गिरवर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला केशर रानी पत्नी मोहनलाल ने राठ कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में उल्लेख करते हुए बताया कि वह अपने पुत्र धर्मपाल के साथ अपने गांव गिरवर जाने के लिये रोडवेज की बस up 91T3225 में बैठी थी जैसे ही बस के परिचालक द्वारा जाने को लेकर पूछा तो वृद्ध द्वारा बसेला कहने पर परिचालक आगबबूला हो गया औऱ गाड़ी से उतरने को कहा जब न उतरने की बात कही तो परिचालक द्वारा उन्हें धक्का देकर उतारने की कोशिश की।जब महिला ने विरोध किया तो बस खड़ी कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर चालक औऱ परिचालक ने उन दोनों के साथ जमकर मारपीट की।बताया जा रहा है चालक व परिचालक ने वृद्ध माँ और बेटे को पैरों में पहनने वाले जूतों से तक मारा यह बात वृद्ध महिला ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में रो रो कर आप बीती बताई।हालांकि महिला द्वारा दिए शिकायती पत्र पर कोतवाली राठ में चालक व परिचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा वही एआरएम रोडवेज राठ से मामले को लेकर हुई बातचीत में बताया कि दोषी विभागीय गाडी चालक व परिचालक के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जा रही है।