जबलपुर। कक्षा पांच में पढ़ने वाले 11 साल के एक बालक की साइकिल से गिरने की वजह से आई चोट के कारण मौत हो गई। यह हादसा 21 अप्रैल को उसके जन्मदिन पर हुआ। जन्मदिन की खुशी में बालक विनय कोल खुश था। उसके घर समारोह होना था शाम के वक्त उसके दोस्त घर आने वाले थे, लेकिन सुबह ही साइकिल चलाते वक्त वह गिर गया। जिस वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। विनय को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो दिन बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।
रांझी पुलिस ने बताया कि मानेगांव मोहनिया सुंदरवन कालोनी निवासी राधेश्याम कोल का पुत्र विनय कोल मदर टेरेसा स्कूल में पढ़ाई करता था। 21 अप्रेल को जन्मदिन होने के कारण वह स्कूल नहीं गया था। वह घर के पास कच्ची सड़क पर साइकिल चला रहा था। इस दौरान साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और विनय सिर के बल सड़क पर गिर गया। उसे सिर में गंभीर चोटें आईं। उसकी गर्दन की भी हड्डी क्रेक हो गई। स्वजन की नजर उस पर पड़ी, तो खून से लथपथ विनय को देखकर हर कोई अवाक रह गया। उसके शरीर से खून की धार थम ही नहीं रही थी उसे नजदीक के रांझी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद विक्टोरिया भेजा गया। हालात नाजुक देखकर चिकित्सकों ने विक्टोरिया से मेडिकल जाने की सलाह दी। मेडिकल में उपचार शुरू हुआ लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
गमगीन है मां-बाप
विनय की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मा राखी अपने बेटे के जन्मदिन पर जहां पकवान बनाने की तैयारी में थी उसे समझ नहीं आया कि उसकी आंख का तारा इस तरह छोड़कर जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद जब सुबह उसका शव घर पहुंचा, तो मासूम बेटे के शव को देखकर मां राखी बदहवास हो गई, वहीं पिता राधेश्याम की आंखे पथरा गई। बड़े भाई सनी और बड़ी बहन शिवानी का रो-रो कर बुरा हाल था। कोई यह मानने तैयार नहीं था कि विनय उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चला गया।