चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर ।महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार भले ही लाख दम भर ले लेकिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होना बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं अपराधियों के हौसले इतनी बुलंद है कि उन पर योगी सरकार की पुलिस का कोई खास असर नहीं रह गया है ताजा मामला फतेहपुर जिले के मालवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर होली तपने जा रही दलित महिला के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ किया, छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगो ने महिला के कपड़े फाड़ दिए, पत्नी के कपड़े फटे देख पति पत्नी को बचाने गया तो दबंग उपेंद्र यादव,निर्भय यादव,जितेंद,कल्लू यादव ने उसे लाठी डंडों से पीट कर लहू लुहान कर दिया, ग्रामीणों ने पहुंचकर दोनों की जान बचाई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां जिला अस्पताल में दोनों का उपचार हो रहा है, पीड़ित के परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में दबंगो का आतंक इसके पहले भी हो चुका है कई बार दलित परिवारों के साथ यह दबंग मारपीट कर चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन में पहुंच होने के चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है वही इस मामले पर मालवा थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छोटे गंभीर होने के चलते पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
