नई दिल्ली: शेयर बाजार में कल यानी कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बढ़त देखने को मिली थी। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजारों में शुक्रवार को बैंक एवं वाहन शेयरों में खरीदारी होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स पांच महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 123.38 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 62,027.90 अंक पर बंद हुआ था। यह 12 दिसंबर, 2022 के बाद सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है। हालांकि बाजार की शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 61,578.15 के स्तर पर गिर गया था। लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में वित्तीय एवं वाहन कंपनियों में खरीदारी आने से सेंसेक्स पांच महीनों के उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ था।
एशिया के बाजारों में गिरावट
एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट रही थी। अमेरिकी बैंकों को लेकर चिंता बढ़ने और चीन से मांग में गिरावट ने एशियाई बाजारों को प्रभावित किया। हांगकाग का हैंगसैंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया को कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्की करीब एक प्रतिशत चढ़ गया था। पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
कैसी रहेगी बाजार की चाल
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बीते शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बाजार में निवेशकों की अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। वॉल्यूम भी अच्छा है। ऐसे में अगले सप्ताह शेयर बाजार की शुरुआत उछाल के साथ हो सकती है। बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगले सप्ताह निफ्टी 18,150 से 18,300 के बीच सपोर्ट करेगा और ऊपरी स्तरों पर यह 18,300 से 18,500 की ओर बढ़ सकता है। बैंक निफ्टी को 43,350 से 43,200 के बीच सपोर्ट मिलेगा और ऊपरी स्तर पर बुल रन में यह 44,150 को पार कर सकता है। अगर ग्लोबल संकेत अच्छे रहे तो अगले हफ्ते निफ्टी 19,000 की ओर और बैंक निफ्टी 44,200 के ऊपर नया लेवल बना सकते हैं।
इन शेयरों पर रखें नजर
शेयर बाजार में अगले सप्ताह कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशक मुनाफा कमाने के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। इन शेयरों में Varun Beverages, Coromandel International, Gujarat Fluorochemicals, PFC और REC Limited कंपनियों के शेयर शामिल हैं। एक्पर्ट्स ने इन शेयरों को स्ट्रांग बाय की रेटिंग दी है। इसके अलावा Dalmia Bharat, UPL, ONGC, AIA Engineering और Canara Bank के शेयरों में भी तेज उछाल देखने को मिल सकता है।
वित्तीय सलाहाकार से करें बात
शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।