

शातिर चोरो ने दुबग्गा थाना क्षेत्र में दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को दिया अंजाम!!
दुकान में सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार चोरो में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया 1 अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार!!
तीन शातिर चोरो के पास से चोरी हुए माल में 931 ग्राम सफ़ेद धातु व 4 ग्राम 430 मिली ग्राम पिली धातु 4500 नगदी की गयी बरामद!!
DCP पश्चिम द्वारा बताया गया चौथे फरार शातिर चोर की तलाश कर रही है बहुत उसकी भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी!!



