माननीय मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से देवा-फतेहपुर मार्ग के 4 लेनिंग चौड़ीकरण के अधिग्रहण के सम्बंध में लिया अपडेट




——————
बाराबंकी, 01 मार्च । प्रधानमंत्री गति शक्ति से आच्छादित परियोजनाओं के सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। जिसमें मुख्य सचिव सहित शासन के सर्वोच्च अधिकारी, संबंधित जिलाधिकारी और भारत सरकार तथा राज्य सरकार के समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी बाराबंकी से देवा फतेहपुर मार्ग के भूमि अधिग्रहण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी बाराबंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बाराबंकी से संबंधित परियोजना एनएच-727एच, देवा-फतेहपुर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। यह परियोजना सड़क परियोजना एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना है, जो राष्ट्रीय राज्य मार्ग लखनऊ द्वारा कार्यान्वित कराई जा रही है।
तीव्र गति से हो रहा कार्य, 10 मार्च तक पूरी हो जाएगी भूमिअधिग्रहण की प्रक्रिया
इस परियोजना के अंतर्गत कुल 16 प्रभावित ग्रामों में 10 ग्रामों का भूमि अधिग्रहण अधिनिर्णय घोषित किया जा चुका है तथा 6 ग्राम अवशेष हैं। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि इन 6 ग्रामों का भूमि अधिग्रहण अधिनिर्णय 10 मार्च तक घोषित कर दिया जाएगा तथा उसके पश्चात तीव्र गति से प्रतिकर वितरण पूर्ण कराया जाएगा।
