एंव साफ-सफाई कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर आज 03 फरवरी को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के जिला सचिव अमित कुमार ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि जनपद के विकासखंड भिटौरा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केवई की ग्राम सभा मदरियापुर में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते लगभग 50 मीटर तक चार पांच घरो के पानी निकास की कोई उचित व्यवस्था नही है। पहले जो पानी निकास के लिए सीमेन्टेड ढोल की व्यवस्था की गयी थी वह अब बिल्कुल से टूट चुका है जिस कारण नालियों में पानी भरा रहता है और आए दिन विवाद होता रहता है। वहीं ग्राम सभा में साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नही हैं। जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से कहा गया तो उनका गैर जिम्मेदराना वाला रवैया सामने आया जिस कारण ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।जहां फोरम के जिला सचिव ने एक जांच टीम गठित कर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम सभा की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।