डीएम ने ली सेक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक:
हरदोई में बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कहा- किसी भी हाल में नकल न हो
हरदोई में आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रसखान प्रेक्षागृह में सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की बैठक ली। उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने को कहा। बोर्ड के सभी नियमों का पालन करने का आदेश दिया। परीक्षा केंद्रों पर सिटिंग प्लान व्यवस्थित रखने और क्लॉक रूम बनाने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान अधिकारियों को फोन चालू रखना होगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की पारदर्शिता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को 19 फरवरी को दोबारा बुलाया गया है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगली बैठक में भी अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।





