नई दिल्ली: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली थी। वैश्विक बाजारों से किसी मजबूत संकेत के अभाव और घरेलू स्तर पर एचडीएफसी एवं एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली होने से बीते शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स बिकवाली दबाव में 694.96 अंक यानी 1.13 प्रतिशत टूटकर 61,054.29 अंक पर आ गया था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 747.08 अंक तक फिसल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मानक सूचकांक निफ्टी में भी 186.80 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस तरह निफ्टी 18,069 अंक पर बंद हुई थी। एक दिन पहले सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत चढ़कर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ था।
किन शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) के मुताबिक, सोमवार को Brightcom Group, Tube Investment, AmaraRaja Batteries, Archean Chemicals Industries और Muthoot Finance में तेजी आ सकती है। वहीं दूसरी ओर DLF, CCL Products, ONGC, Adani Wilmar, BLS International Services और IFB Industries में गिरावट आ सकती है। बता दें कि एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में दिख रही मजबूत खरीदारी
जिन शेयरों में निवेशकों की मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Rail Vikas Nigam, Engineers India, Chola Investment & Finance, TVS Motors, MRF और Cola Financial Holdings शामिल हैं। वहीं कई शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। बिकवाली के दबाव वाले शेयरों में Team Lease Service, V Mart Retail और Orient Electric शामिल हैं।