चुनावी प्रचार की बढ़ी सरगर्मी…चर्चाओं में है ये चार पार्टियां
सिंगरौली।। वर्तमान में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार तेज हो गया है वहीं हर गली मोहल्ले में प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर वोट मांगने का काम कर रहे हैं राजनीतिक के जानकारों की माने तो सिंगरौली विधानसभा 80 का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने जा रहा है भाजपा के दो स्टार प्रचारक सिंगरौली आ चुके हैं वही आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान सिंगरौली अपने पार्टी एवं प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करके प्रचार किया लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के कोई भी स्टार प्रचारक अभी तक सिंगरौली नहीं आए हैं इसलिए इस बार सिंगरौली की विधानसभा चुनाव में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि चुनाव कौन सी पार्टी जीत रही है जानकारों का कहना यही है कि इस बार चार पार्टियों में जबरदस्त टक्कर की चुनाव है अगर बात करें पार्टी एवं प्रत्याशियों की तो भाजपा से रामनिवास शाह, कांग्रेस से रेनू शाह, बहुजन समाज पार्टी से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, आम आदमी पार्टी से रानी अग्रवाल मैदान में है और इन्हीं चार प्रत्याशियों में राजनीतिक जानकार कहते हैं कि कड़ा मुकाबला है।।
जैसे-जैसे वोट डालने के दिन करीब आ रहे हैं वैसे – वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है ठीक उसी प्रकार स्टार प्रचारक भी सिंगरौली अनेक को तैयार है भाजपा की ओर से सिंगरौली में 13 या 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं वही 9 नवंबर को समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी सिंगरौली अपने प्रत्याशी एवं पार्टी के प्रचार के लिए रामलीला मैदान में आने वाले हैं। कांग्रेस ने अभी तक अपना कोई रुख साफ नहीं किया है कि कोई स्टार प्रचारक भी सिंगरौली आएगा फिर भी चार पार्टियों में कड़ी टक्कर होना बताया जा रहा है।।अभी तक यह कोई अनुमान नहीं लगा पा रहा है कि कौन पार्टी जीत के कगार पर है विधानसभा 80 में चारों तरफ इन चार पार्टियों में कई टक्कर की चर्चा की जा रही है।।
क्या इन चारों पार्टियों का मुकाबला मतदान दिवस तक चलेगा या फिर इसके पहले ही सिंगरौली की जनता बोल उठेगी की कौन सिंगरौली का विधायक होगा । लेकिन स्थिति स्पष्ट होती अभी नहीं दिख रही है इसलिए वोट डालने के बाद स्पष्ट स्थिति जानने के लिए 3 दिसंबर का इंतजार करना होगा।।