शारजाह: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में लगातार तीन पारियों में खाता नहीं खोल पाए थे। मुंबई और विशाखापट्टनम के बाद चेन्नई वनडे में वह डक हो गए थे। लेकिन पाकिस्तान का एक बल्लेबाज उनसे भी एक कदम आगे निकल गया है। पाकिस्तान की टीम अभी यूएई के दौरे पर है। वहां अफगानिस्तान के खिलाफ वह तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसमें अब्दुल्ला शफीक ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है।
लगातार चार पारियों में डक
पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) लगातार चार टी20 इंटरनेशनल पारियों में खाता खोले बिना आउट हो गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वह गोल्डन डक हुए। 23 साल के शफीक को फजलहक फारूखी ने एलबीडब्ल्यू किया। इससे पहले सीरीज के शुरुआती मुकाबले में भी अब्दुल्ला शफीक खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
पहले बल्लेबाज बनें शफीक
अब्दुल्ला शफीक पुरुष टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार पारियों में डक होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर अपने आखिरी दो टी20 मैच खेले थे। उन दोनों मैचों में भी वह रन बनाए बिना आउट हो गए थे। शफीक ने अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पहले में नाबाद 41 रन बनाए लेकिन उसके बाद चार मैच में एक भी रन नहीं बना पाए हैं।
वनडे में सिर्फ 5 ही ऐसे खिलाड़ी
टी20 इंटरनेशनल में अब्दुल्ला शफीक लगातार चार पारियों में डक होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। लेकिन वनडे में 5 बल्लेबाजों के साथ ऐसा हो चुका है। इसमें वेस्टइंडीज के गस लोगी, श्रीलंका के प्रमोद्य विक्रमसिंघे, जिम्बाब्वे के हेनरी ओलंगा, इंग्लैंड के क्रेग व्हाइट और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बॉब हॉलैंड, भारत के अजीत अगरकर और पाकिस्तान को मोहम्मद आसिफ लगातार 5 पारियों में डक हुए हैं।