




हरदोई
नगर के सी.एस.एन. महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वाणिज्य, प्रबंधन और अर्थशास्त्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के अग्रणी उद्यमी सजीव अग्रवाल ने व्यापारिक कौशल और सफलता के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। शुभारंभ सजीव अग्रवाल और प्राचार्य प्रो. कौशलेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने सजीव अग्रवाल का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट किया।
मुख्य वक्ता के रूप में सजीव अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छी नीयत, दृढ़ संकल्प और उत्तम चरित्र का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक क्षेत्र में सफलता के साथ असफलताएँ भी सीखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। साथ ही उन्होंने शारीरिक व्यायाम और भगवद्भक्ति को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के दौरान सजीव अग्रवाल ने महाविद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना हेतु एक लाख रुपये का योगदान देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. शिवेंद्र सिंह और आभार ज्ञापन जपनीत सिंह ने किया। दैनिक समाचार पत्र चर्चा आज की ब्यूरो चीफ गौरव अग्रवाल से वार्ता में संजीव अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवा कार्यो के लिए वे सदैव अपनी सेवा देते रहे है और समाज को जब जब उनकी आवश्यकता होगी वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
