हमीरपुर ब्यूरो :–
कुरारा क्षेत्र की साघन सहकारी समितियों में एक सप्ताह बाद आई यूरिया खाद की भनक लगते ही सैकड़ो की संख्या में किसानो का हुजूम जमा हो गया।वहीं कुसमरा साघन सहकारी समिति में प्रति किसान दो बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया , अधिकांश किसान तो बिना खाद लिए ही लौट गए।
क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों में एक सप्ताह बाद यूरिया खाद आने की सूचना पर कड़ाके की ठंड में किसान सुबह 7बजे से समिति के बाहर सैकड़ो किसानों का हुजूम लग गया।कुसमरा साघन सहकारी समिति में पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरित की गई वहीं अन्य गांव के किसानों को बिना खाद लिए ही वापस लौटना पड़ा। जखेला गांव के किसान शिवम सिंह ने बताया कड़ाके की सर्दी मे सुबह 7बजे से खाद के लिए लाइन में लगे रहे ,लेकिन खाद न मिलने पर निराश होकर वापस लौटना पड़ा और कस्बे की प्राइवेट दुकानों से 430 रूपए प्रति बोरी खाद लेकर खरीदनी पड़ रही है। सरकारी समिति के सचिव सत्यवीर ने बताया कि कुसमरा पतारा कुरारा मिश्रीपुर मे 2200 बोरी यूरिया खाद आई थी जिसमें कुसमरा साधन सहकारी समिति में 550 बोरी खाद का वितरण किया जा रहा है।