शंभू नाथ सोनी बिरसिंह पाली
अन्ततः मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुई निलंबित
कमिश्नर ने की कार्यवाही
उमरिया — उमरिया जिले के नगर पंचायत नौरोजाबाद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह ने आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश पारित किया गया है । बताया जाता है कि नौरोजाबाद में पिछले एक वर्ष के अन्दर हुए निर्माण कार्यों एवं सामग्री खरीदीं मामले में व्यापक रूप में अनियमितता किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसपर कलेक्टर उमरिया ने पत्र क्रमांक 323/जि शा वि अभि./2024 उमरिया दिनांक 05-05-24 से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच समिति ने प्रस्तुत निष्कर्ष में ज्योति सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद नौरोजाबाद के व्दारा गंभीर वित्तीय अनियमितता किया जाना पाया गया था,जिस पर कलेक्टर उमरिया ने अपने पत्र क्र 442, उमरिया दिनांक 23-10-24 के व्दारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद जिला उमरिया को मध्यप्रदेश कार्यालयीन पत्र क्र 616 दिनांक 22-1-25 से कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जबाब चाहा गया था किन्तु संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा आज तक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया,जिसे उनकी स्वेच्छाचारिता एवं प्रकरण को अनावश्यक विलंबित करने की प्रवृति मानते हुए कमिश्नर शहडोल को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था जिस पर कार्यालय संभागायुक्त शहडोल संभाग शहडोल ने अपने पत्र क्र/फा.03-25/तीन -1/स्थान/25/1233 शहडोल दिनांक 19-2-25 के व्दारा निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कलेक्टर कार्यालय उमरिया में अटैच किया गया है





