उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिग लड़की के घर के सामने आत्मदाह की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है. युवक शादी के लिए युवती पर दबाव बना रही थी. यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.




बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में मंगलवार की सुबह एकतरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिग लड़की के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की है. इस दौरान आग लगाने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद युवक इधर-उधर भागता हुआ नजर आ रहा है. आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने कंबल डालकर जैसे-तैसे युवक की जान बचाई.
वाराणसी किया गया रेफर
हालांकि, आग की लपटे ज्यादा होने के चलते युवक काफी हद तक जल गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बलिया के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष फेफना अजय त्रिपाठी ने बताया कि लड़की अभी नाबालिग है और युवक किशोरी पर शादी करने का दबाव बना रहा था. शादी के लिए नहीं मानने पर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है.
एकतरफा प्यार में आत्मदाह की कोशिश
बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार की रात ही गुजरात से काम करके लौटा था और अगले ही दिन उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी. घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में रहने वाले फैयाज (25) ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है. सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. अभी तक की जांच में पाया गया है कि प्रेम-प्रसंग के चलते यह कदम उठाया गया है. इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
