मुंबई: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 index) गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले सत्र में यह 18,035.85 अंक पर बंद हुआ था जबकि आज यह 17,974.85 अंक पर खुला। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण ऐसा हुआ। गुरुवार को अमेरिकी शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। जनवरी में US Producer Price Inflation (PPI) में पिछले महीने के मुकाबले 0.7% उछाल आई है। यह 0.4% के अनुमान से कहीं ज्यादा है। अनुमान से कम बेरोजगारी के दावों, मजबूत Consumer Price Index (CPI) और रिटेल सेल्स के आंकड़ों से यह आशंका बढ़ी है कि अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों में फिर बढ़ोतरी कर सकता है। नैसडैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.78% गिरावट आई। इसी तरह डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 1.26% और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 1.38% की गिरावट आई।