लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को मां ने दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली. महिला का पति जब घर वापस लौटा तब जाकर घटना का पता चला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसने भी इसके बारे में सुना दंग रह गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं. क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
गौतम पल्ली थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गौतम पल्ली थाना क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार सुबह मार्टिन पुरवा में मां ने दो मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर ली. मां ने पहले तीन साल की बेटी सौम्या और दो साल के बेटे विराज को फांसी के फंदे पर लटकाया. जब दोनों बच्चे की मौत हो गई तब खुद भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पति रवि जब घर वापस लौटा तो उसने घर का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक गेट न खुलने पर उसने आस पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड दिया. कमरे में तीनों के शव फंदे से लटके हुए मिले. यह देखकर सभी के होश उड़ गए.
इसके बाद पुलिस के सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अभी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसलिए आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला और दो बच्चों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.